हर चीज के निर्माण की एक कहानी होती है, जैसे मकान के निर्माण की कहानी-कुरसी, गद्दे, रजाई के निर्माण की कहानी हो सकती है। इसी तरह वायुयान, साइकिल अथवा अन्य किसी यंत्र के निर्माण की कहानी भी होती हैं कल्पना करो यदि रसगुल्ला अपने निर्माण की कहानी सुनाने लगे कि वह पहले दूध था, उसे दूध से छेना बनाया गया, उसे गोल आकार दिया गया। चीनी की चाश्नी में डालकर पकाया गया। फिर उसका नाम पड़ा रसगुल्ला।

तुम भी किसी चीज के निर्माण की कहानी लिख सकते हो, इसके लिए तुम्हें अनुमान और कल्पना के साथ उस चीज के बारे में कुछ जानकारी भी एकत्र करनी होगी।


मैं अरहल की दाल हूं। पहले मैं खेत में थी वहां से कटाई करके मुझे मशीनों द्वारा साफ किया गया। उसके बाद बाजार में पहुंची फिर किसी ने पैकेट के रूप में मुझे खरीदकर अपने घर ले आया। मुझे कूकर में डालकर पानी से अच्छी तरह साफ किया। इसके बाद नमक,लाल मिर्च और हल्दी डालकर सीटी लगाई। कढ़ाई में देसी घी में जीरा, लहसुन से मुझे छौंका गया और कटोरी में डालकर खाने के लिए सर्व किया गया।


2